police-deployed-on-up-and-bihar-border-buyers-are-crowding-in-rural-markets
police-deployed-on-up-and-bihar-border-buyers-are-crowding-in-rural-markets

यूपी और बिहार के सीमा पर पुलिस तैनात, ग्रामीण बाजारों में खरीदारों की उमड़ रही है भीड़

गोपालगंज,08 मई(हि.स.)। जिले के उत्तर प्रदेश के सीमा से सटे भागीपट्टी में पुलिस द्वारा इस कोरोना काल में लोगों की रक्षा करने के लिए मास्क और कोविड के नियमों का पालन करने को लेकर चुस्त दुरुस्त दिख रही है। लेकिन वहीं उत्तर प्रदेश और जिला के सीमा से तीन किलोमीटर दूर बहेरवा बाजार में कुछ दुकानदारों और आम लोगों द्वारा कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बहेरवा बाजार में शिव मंदिर के सामने किराना स्टोर हैं जो सुबह से लेकर शाम तक दुकान चलाते देखा जा सकता है। जब पंचदेवरी के तरफ से पुलिस या कोई भी प्रशासन की गाड़ी बहेरवा बाजार के निकलती हैं तो उसको तुरंत सूचना मिल जाती हैं। जिससे कि वे अपना दुकान बंद कर देता हैं और प्रशासन के जाते ही फिर अपना दुकान खोल लेता हैं, यही देख कर बहेरवा बाजार के लगभग सभी दुकानदार ऐसे ही करने लगे हैं।इतना ही नहीं बिना काम के लोग बाजार में घुमते नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाज़ार में टाइम पास करने लिए लोगों का जमवाड़ा लगता रहता है। बहेरवा बाजार में कुछ दुकानदार मेडिकल स्टोर की आड़ में सीएसपी तक चला रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन ने जिले से ग्रामीण बाजारों में भी सख्ती लगाने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को बड़े बड़े बाजारों के साथ साथ गांव के छोटे छोटे बाजारों पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। जिससे कोराना महामारी गांवों तक पहुंचने लगी है। अगर इस तरह के लोगों के उपर ध्यान नहीं दिया गया तो छोटे छोटे बाजारों में भी कोरोना का लहर चल पड़ेगा, फिर इसको रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बाजारों में आमलोगों द्वारा न सामाजिक दूरी न मास्क कुछ का पालन नहीं होने से कोविड़ 19 को हराना एक चुनौती पूर्ण विषय बन गया है। बिना किसी वजह के बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन को इस पर लगाम लगाने की जरूरत आ गयी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in