police-administration-very-ready-to-comply-with-lockdown-4-sp
police-administration-very-ready-to-comply-with-lockdown-4-sp

लाकडाउन-4 के अनुपालन को पुलिस प्रशासन काफी तत्पर : एसपी

मधुबनी,02 जून (हि.स.)। भारत-नेपाल बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।राज्य सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन-4 की घोषणा के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन ने बुधवार को सख्त तत्परता दिखाया। पुलिस सूत्रानुसार भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका के हरलाखी,बासोपट्टी,साहरघाट,मधवापुर,लौकहा,अंधरामठ, लौकही,खिरहर, लदनियां,नरहिया थाना क्षेत्रों में लाकडाउन की अनुपालन का सख्त निर्देश दिए गए हैं ।बुुुुधवार को पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-नेपाल बार्डर से सटे थाना के सभी थानाध्यक्षों को लाकडाउन पालन करबाने में तत्परता बरतने को निर्देशित किया गया है।एसपी सत्यप्रकाश ने सभी अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षकों को उनके क्षेत्राधीन नशीली पदार्थों की विक्रय पर रोक सहित मास्क व हेलमेट चेकिंग शुरू करवाने का निर्देश दिया गया है। जिला मुख्यालय में बुधवार को सुबह से ही दुकानें खुली तथा 2 बजे दिन तक उपभोक्ता सामग्रियों की दुकान खुली रही। दुकानों पर आमजनों की भीड़ लगी रही। उपभोक्ता सामग्रियों की बिक्री के लिए व्यापारी वर्ग तत्पर दिखा। सभी दुकानों की शटर 2 बजे दिन से पहले ही गिरा दी गई। पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश ने बताया कि लाकडाउन-4 के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन तत्परता से काम कर रही है। जिला के सभी थाना क्षेत्रों में बैरिकेट लगाकर मास्क व हेलमेट की चेकिंग तथा लोगों को घर से नहीं निकलने की नसीहत दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों एवं आरक्षी बलो को निर्देशित किया गया है कि कोविड संक्रमण काल में किसी भी व्यक्ति के साथ शारीरिक प्रताड़ना नहीं दिया जाए। साथ ही आमजनों को कोविड सुरक्षा बचाव व रोकथाम को जागरूक किया जाय।अनावश्यक काम से सड़क पर भ्रमण करने वालों के साथ पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की मारपीट व यातना नहीं देंगे।आमजनों को समझा-बुझाकर ही घर में रहने की नसीहत दी जाए। इधर बुधवार को जिला मुख्यालय के थाना चौक,शंकर चौक, जलधारी चौक पर दिन दो बजे से देर शाम तक मोटरसाइकिल, गाड़ी चेकिंग चलती रही। बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों तथा बिना मास के लोगों को नसीहत देकर के यहां पर घर जाने की लिए प्रेरित किया गया। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में लोग घर में दुबके हुए हैं। उपभोक्ता सामग्रियों की दुकान 2 बजे तक खुले रहने से लोगों को राहत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in