police-action-and-lathi-charge-on-stet-candidates-unfortunate-gopgut
police-action-and-lathi-charge-on-stet-candidates-unfortunate-gopgut

एसटीईटी अभ्यार्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई एवं लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण : गोपगुट

बेगूसराय, 30 जून (हि.स.)। पटना के इको पार्क के पास प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी पास अभ्यार्थियों पर हुए पुलिसया कार्रवाई एवं लाठीचार्ज की टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) ने तीखी निंदा की है। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र एवं महासचिव ज्ञान प्रकाश ने बुधवार को सरकार से मांग किया है कि गिरफ्तार अभ्यार्थीयों को अविलंब बिना शर्त के रिहा करें, एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें यथा अपने वादे के अनुरूप सभी एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थीयों के बहाली की गारंटी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों पर हुए दमनात्मक कार्रवाई पर संघ चुप नहीं बैठेगा और इसका जवाब दिया जाएगा। बहाली की प्रक्रिया को केंद्रीयकृत करने एवं 2021 में सभी रिक्त पदों को शामिल करते हुए एकसाथ इन पदों पर बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक करीब चार लाख से अधिक पद रिक्त हैं। जिसपर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सरकार बहाल करे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एसटीइटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की सत्यापित सूची सार्वजनिक करते हुए शिक्षा विभाग को समर्पित करे, ताकि मेरिट के साथ या अन्य किसी भी प्रकार का हेराफेरी नहीं हो। अभ्यर्थियों को विभिन्न स्रोतों से मेघा अंक बढ़ाने, उत्तीर्ण करवाने के जो फोन आ रहे हैं उसकी जांच की जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई करें तथा आगे से ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी सख्त निगरानी की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in