pnb39s-fifth-digital-hut-opened-in-gaya
pnb39s-fifth-digital-hut-opened-in-gaya

गया में पीएनबी का पांचवां डीजिटल हट खुला

गया, 14 फरवरी (हि.स.)। डिजिटल इंडिया कैम्पेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को गया जिले के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गया जिले के प्रथम डीजी हट का उद्घाटन अंचल प्रबंधक पटना संजय काण्डपाल ने ए पी कॉलोनी में किया। इस अवसर पर सुधीर दलाल, मंडल प्रमुख पटना उत्तर, ब्रजेश कुमार सिंह और प्रभात रंजन प्रधान,उप महा प्रबंधक,अंचल कार्यालय,पटना और गया के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार उपस्थित थे। संजय काण्डपाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पंजाब नैशनल बैंक सरकार की हर योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर मौजूद है। बिहार में हमारी अधिकांश शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में है।जहां हम सीधे,मध्यम और निम्न वर्ग से जुड़े हुए है। सरकार की समस्त योजनाएं जैसे जनधन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व अन्य सभी योजनाओं को हमने हर गांव के घर- घर तक पहुंचाया है।बिहार में ये हमारा पांचवा डिज़ीहट हट है। जहां समस्त डिजिटल प्रोडक्ट एक छत के नीचे मौजूद है। हमारा उद्देश्य हर जिले में एक डीजी हट खोलना है और सरकार के डिजिटल इंडिया को सफल बनाना है। मीडिया को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख सुबोध कुमार ने कहां की इस डीजी हट में हमने समस्त डीजीटल प्रोडक्ट रखा हुआ है। यहा आप नगद जमा-निकासी कर सकते है, पासबुक अद्यतन कर सकते है, टैब बैंकिंग के माध्यम से तत्काल अपना खाता खोल सकते है। इसके अलावा यहा एक अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। जो ग्राहकों को समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। इसके अलावा बैंक के सारे उत्पादों और योजनाओं की स्क्रीनिंग के माध्यम से समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी सरस्वती पूजा के दिन बैंक कुल 250 छात्राओं को जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ले रही है उसे बैंक पीएनबी लाडली योजना के अंतर्गत गोद ले रही है। उन्हें 2500रू प्रति छात्रा को स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस, कॉपी और स्टेशनरी देगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में छोटे दुकानदारों को सबसे अधिक ऋण हमारे गया मंडल ने प्रदान किया है।उन्होंने कहा कि आगे भी हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे और अपनी सेवाएं देते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in