pm-is-determined-to-build-golden-kashmir-nandkishore-yadav
pm-is-determined-to-build-golden-kashmir-nandkishore-yadav

स्वर्णिम कश्मीर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री संकल्पित: नंदकिशोर यादव

पटना, 20 जून (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंतरिक शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ वैश्विक फलक पर भी देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम कश्मीर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री संकल्पित हैं। भाजपा के वरिष्ठ ने नंदकिशोर यादव ने आज यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद वहां अमन चैन कायम हुआ है। आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की उत्कृष्ट राजनीतिक सोच है कि वे सभी के साथ विचार-विमर्श करने में कभी पीछे नहीं रहते। पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य करने और राजनीतिक गतिविधियां बढ़ाने का मन बना चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in