plantation-done-in-memory-of-sunderlal-bahuguna-the-founder-of-chipko-movement
plantation-done-in-memory-of-sunderlal-bahuguna-the-founder-of-chipko-movement

चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण

बेगूसराय, 23 मई (हि.स.)। चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में रविवार को बेगूसराय जिला के बालिका उच्च विद्यालय बीहट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसियेशन बरौनी द्वारा आयोजित साइकिल पर संडे अभियान के 346 वें रविवार को आयोजित कार्यक्रम मेंं टीम के सदस्यों ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में पांच पौधे लगाकर आंदोलन को मजबूत करने की बात कही है। टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि देश और दुनिया के अंदर। आज जलवायु परिवर्तन की बात हो रही है। सुंदरलाल बहुगुणा ने 1970 में ही दुनिया को चिपको आंदोलन के माध्यम से यह संदेश दिया था कि हमें दुनिया को बचाना है। आज लोग जिस ऑक्सीजन के लिए भागम-भाग कर रहे हैं, उन्होंने दुनिया को तब ही सचेत किया था कि पेड़ हमारे लिए प्राण वायु हैंं, इसलिए इसको बचाना जरूरी है। मौके पर टीम के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारती, प्रशांत कुमार, अंशु कुमार, शुभम कुमार, नीतीश कुमार, आदर्श कुमार झा, गोविंद कुमार, राम गोविंद कुमार, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार एवं निलेश सहित अन्य सदस्यों द्वारा उनके पोस्टर के साथ शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए स्मृति में पौधा लगाया गया। टीम के सदस्य अंशु कुमार ने कहा कि बालिका उच्च विद्यालय बीहट में दो गुलमोहर, दो छतवन और एक अशोक का पौधा लगाया गया है, साथ परिसर में साफ-सफाई का भी कार्य किया गया है। मौके पर एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार एवं बरौनी अंचल सचिव अविनाश कौशिक ने भी पौधा लगाकर अभियान को समर्थन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in