placement-of-three-students-of-cucb-as-tgt-teachers
placement-of-three-students-of-cucb-as-tgt-teachers

सीयूसीबी के तीन विद्यार्थियों का टीजीटी शिक्षकों के रूप में प्लेसमेंट

गया, 06 फरवरी (हि.स.) दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा पीठ के अंतर्गत शिक्षक - शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के तहत तीन विद्यार्थियों का चयन पीजीटी एवं टीजीटी के रूप में हुआ है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि शिक्षा पीठ के डीन एवं अध्यक्ष प्रोफेसर कौशल किशोर की अगुवाई में ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम को आयोजित किया गया। विभाग के तीन विद्यार्थियों सुश्री अर्पणा कुमारी, प्रणव कुमार तथा मुकेश कुमार का बक्सर के ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में पी.जी.टी. एवं टी.जी.टी. शिक्षक के रूप में चयन हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट समनव्यक सह सहायक प्राध्यापक डा. तरुण कुमार त्यागी ने बताया कि प्लेसमेंट में शिक्षक - शिक्षा विभाग के चार वर्षीय एकीकृत बीए, बीएड, बीएससी बीएड एवं एमएड के फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई दिनों से कई चरणों में किया गया था।इसके पश्चात प्लेसमेंट में भाग लेने वाले अभियर्थियों का विशेषज्ञों की समिति द्वारा कई चरणों के आंकलन के बाद अंतिम राउंड के साक्षात्कार के लिए चयन किया गया। त्यागी ने कहा कि अंतिम राउंड में ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से समिति एवं विषय विशेषज्ञों ने आठ विद्यार्थियों में केवल तीन विद्यार्थियों को ही निर्धारित मानकों के अनुकूल अनुशंसित किया। जिन्हें ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में पी.जी.टी. एवं टी.जी.टी. शिक्षक के रूप में कार्यभार के लिए आमंत्रित किया गया है। विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर कौशल किशोर ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्लसमेन्ट सेल के संयोजक डॉ.तरूण कुमार त्यागी ने बताया कि विभाग की एलुमनाई सह प्लसमेन्ट समिति कई आगामी कार्यक्रमों की योजना पर निरंतर कार्य कर रही है, जिससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बेहतर प्लसमेन्ट में मदद मिलेगी। प्लेसमेंट कार्यक्रम का संचालन प्रभावी एवं कुशल रूप में विगत कई वर्षों से किया जा रहा हैं जिसके माध्यम से कुशल व दक्ष भावी शिक्षकों एवं शिक्षक प्रशिक्षकों को तैयार किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in