people-are-troubled-by-the-mess-accumulated-in-many-neighborhoods-of-naya-bazar
people-are-troubled-by-the-mess-accumulated-in-many-neighborhoods-of-naya-bazar

नया बाजार के कई मुहल्ले में जमा गंदगी से परेशान हैं लोग

सहरसा,06 मई(हि.स.)। स्वच्छता अभियान को लेकर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। वही नया बजार मुहल्ले में गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ।यह दृश्य है नया बाजार के वार्ड नंबर तीन का जहाँ चारों तरफ डॉक्टर और उच्च पदाधिकारियों का आवास है। एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण से लगे लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोग घरों में हैं। वहीं दूसरी और मुहल्ले के बीचोंबीच जमा गंदगी कई अन्य बीमारियों को न्यौता दे रही है। स्वच्छ सहरसा स्वस्थ सहरसा के अभियान और लोगों का स्वच्छता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाते हुए यह चित्र इंगित कर रही है। मुहल्ले वासी जहाँ एक और इस गंदगी से संक्रमित हो रहे हैं।वहीं दूसरी ओर मुहल्ले के कुछ लोग ही इस खुले जगह को कूड़ेदान बना दिया है। आये दिन सूअरों और जानवरों का आतंक बना रहता है। जिसके बदबूदार दुर्गंध से घरो में रहना दुश्वार हो गया है । मुहल्ले के लोगों ने बताया की वार्ड कमिश्नर को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। जब नगर परिषद् द्वारा कचरे को ले जाने वाली गाड़ी प्रतिदिन आती है तो कूड़े कचरे को ऐसे क्यों फेंका जाता है। वहीं मुहल्ले वासी ने यह भी बताया की कुछ लोगों द्वारा गंदा पानी भी बहाया जाता है। जिससे खतरनाक मच्छरों का प्रकोप बना रहता है और आये दिन बीमारियों का सामना करना पड़ता है। मुहल्ले के आनंद झा,आदित्य ठाकुर, अमरनाथ झा, बबलू,रामप्रताप कुमार, संजीव कुमार सिंह, सहित अन्य लोगों ने अतिशीघ्र इसपर रोक लगाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in