people-are-heartbroken-by-the-demise-of-madhubani-additional-secretary-ravi-shankar-chaudhary
people-are-heartbroken-by-the-demise-of-madhubani-additional-secretary-ravi-shankar-chaudhary

मधुबनी के अपर सचिव रविशंकर चौधरी के निधन से लोग मर्माहत

मधुबनी,23 अप्रैल, (हि.स.)। जिला के बिस्फी प्रखंड के रहने वाले राज्य के अपर सचिव रवि शंकर चौधरी का शुक्रवार को कोविड संक्रमण हुए असामयिक निधन से लोग मर्माहत हैं। राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निधन की सूचना शुक्रवार को सार्वजनिक होते ही बिस्फी प्रखंड के चहुटा गांव में उनके परिजन व समाज के लोग हतप्रभ रह गए। चौधरी के निधन पर पैत्रिक गांव चहुटा में शोकाकुल है। इधर कई जन प्रतिनिधियों ने दुखद संवेदना प्रकट किया है। राजद के पूर्व विधायक डा. फैयाज अहमद ने कहा कि चौधरी कुशल पदाधिकारी के साथ- साथ मिलनसार व सहज इंसान थे। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के चहुटा गांव निवासी बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रवि श॔कर चौधरी शुक्रवार को कोरोना की भेंट चढ गए। बताया गया कि विगत कुुछ दिनों चौधरी का इलाज पटना के आइजीएमएस में चल रहा था। सेवा काल मेें केरोना से ग्रसित होकर इलाज मेें थे।अंन्ततः शुुक्रवार जीवन हार गए। मृदुल एवं काफी मिलनसार स्वभाव के धनी रविशंकर चौधरी को लगभग तीन वर्ष पूर्व भा. प्र. सेवा में प्रोन्नति मिली थी। कुछ दिन कैमूर जिला में जिलाधिकारी रहे थे। वरीय पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निधन पर क्षेत्रीय भाजपा सांसद अशोक यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है । चौधरी के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in