पंचायत सरकार भवन में चाहारदिवारी निमार्ण शुरू होने से लोगों में ख़ुशी

People are happy with the start of construction of boundary wall in Panchayat Sarkar Bhavan
People are happy with the start of construction of boundary wall in Panchayat Sarkar Bhavan

पूर्णिया 13 जनवरी (हि. स.)। रूपौली प्रखंड स्थित वसंतपुर पंचायत के गदीघाट गांव स्थित सरकारी भवन परिसर में अतिक्रमण को लेकर यहां के लोगों के कहने पर मुखिया फावता बेगम द्वारा चाहारदविारी निर्माण शुरू करने पर लोगों में काफी खुशियां है। प्रखंड में सबसे पहला पंचायत भवन सरकार द्वारा वसंतपुर पंचायत में बना।यह पंचायत भवन अभी तक सफेद हाथी बना हुआ है। नतीजा यह हुआ कि इस पंचायत भवन परिसर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमित किया जाता रहा। माल-मवेशी आदि बांधने का काम किया जा रहा था। इसी की शिकायत मुखिया से लोगों ने की थी। इसी को लेकर मुखिया फावता बेगम ने इस भवन को चाहारदिेवारी से घेरने का फैसला लिया तथा इसकी घेराबंदी शुरू हो गयी। मुखिया फावता बेगम ने सरकार से मांग की कि पंचायत भवन पिछले पांच सालों से बनकर तैयार है, परंतु यहां अभी तक सरकारी काम नहीं हो रहा है, जिससे यहां अतिक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसी को लेकर यहां चाहारदिवारी बनायी जा रही है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मो पप्पू, मो सोनु सहित अनेक लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in