
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी भाजपा में शामिल हो गए। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में बिहार प्रभारी विनोद तावडे़ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे प्रमोद चंद्रवंशी तीन बार जेडीयू से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। चंद्रवंशी ने जदयू में 32 वर्षों तक सेवा दी। वे बिहार के अति पिछड़ा आयोग के सदस्य भी रहे हैं।
पटना की पूर्व मेयर माला सिन्हा ने भी थामा भाजपा का दामन
बता दें कि चंद्रवंशी के अलावा भी माला सिन्हा ने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ-साथ बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा सहित काफी संख्या में डॉक्टरों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने पूर्व पटना मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा के साथ काफी संख्या में डॉक्टरों की सदस्यता ग्रहण पर उन्हें बधाई दी। सम्राट ने बताया कि माला सिन्हा पटना में वार्ड पार्षद रखते हुए शहर के विकास में काफी काम किया।
अब बीमार हो चुके हैं नीतीश कुमार- चौधरी
इस मौके पर चौधरी ने नीतीश कुमार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब बीमार हो चुके हैं। उनको पहले इलाज की जरूरत है। मौजूदा सरकार लगातार बिहार को लूटती रही है। उससे बिहार को मुक्त करना है। 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के बाद 2025 में नीतीश मुक्त बिहार बनाना है। वहीं, सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट से केवल राहत मिली है, मुक्ति नहीं। इसके साथ ही जातीय गणना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही जातीय गणना के समर्थन में थी। एनडीए की सरकार में जातीय जनगणना का कार्य की शुरुआत हुई थी लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद भी अभी तक यह कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ ? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए कार्य कर रही है।