passed-candidates-will-be-appointed-in-stet-exam-vijay-choudhary
passed-candidates-will-be-appointed-in-stet-exam-vijay-choudhary

एसटीईटी परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति : विजय चौधरी

पटना, 25 जून (हि.स.)। बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि एसटीईटी परीक्षा में सफल सभी छात्रों को नौकरी मिलेगी। इसमें अभ्यर्थी को घबराने की जरूरत नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार होगी। शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि शिक्षा विभाग इस संबंध में निर्णय कर चुका है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ियां हुई थी, जिसे सुधार लिया गया है। शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बहाली प्रक्रिया में रिक्तियों एवं रोस्टर का पालन करते हुए कट ऑफ जारी करने की मांग की। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजन इकाईयां रोस्टर का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। इस संबंध में नियोजन शुरू होने से पहले सभी इकाइयों को निर्देश पहुंच जाएगा। शिक्षा मंत्री से एसटीईटी की नियुक्ति में सरकार के वादे अनुसार 35 फ़ीसदी महिलाओं के आरक्षण देने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने इस मसले की तरफ ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in