पैगामे अमन कमिटी ने कोरोना वीरों को किया सम्मानित
पैगामे अमन कमिटी ने कोरोना वीरों को किया सम्मानित

पैगामे अमन कमिटी ने कोरोना वीरों को किया सम्मानित

बेगूसराय, 02 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय कर्मवीरों की धरती रही है तथा समय-समय पर इनकी चर्चाएं देश- विदेश में होती रहती हैं । कोरोना महामारी में लॉकडाउन के समय जब सब लोग घरों में बंद थे तब श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से घर जा रहे लोगों को रास्ते में कस्बा, हुसैना, सालेचक गांव के सैकड़ों कोरोना वीरों ने यात्रियों को राशन, पानी, दूध मुहैया कराया था। इनकी चर्चा मिजोरम के मुख्यमंत्री ने भी की । इससे बेगूसराय जिले का नाम रोशन हुआ । यह बात पैगामे अमन कमिटी के कार्यालय एम्स हॉस्पिटल बेगूसराय में गुरुवार को करीब 70 कोरोना वीरों को सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कही। समारोह में सबसे पहले जदयू जिलाध्यक्ष तथा पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा, डॉ. जमशेद, कस्बा के पूर्व मुखिया मो. राशिद, मुखिया फैजुर रहमान और प्रकाश सिन्हा को सम्मानित किया गया। इसके बाद कस्बा हुसैना तथा सालेचक गांव से आये कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, तौलिया एवं मास्क देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पैगामे अमन कमिटी के संरक्षक डॉ. नालिनी रंजन सिंह, ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, लोक अभियोजक मंसूर आलम, पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, कमिटी के अध्यक्ष मो. अहसन तथा सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in