Organization of Orientation Program for students enrolled in PhD Commerce
Organization of Orientation Program for students enrolled in PhD Commerce

पीएचडी कामर्स विषय में नामांकन पाने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

गया, 04 जनवरी (हि.स.)।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज विभाग द्वारा पीएचडी कॉमर्स विषय में नामांकन पाने वाले प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश कुमार की अगुवाई में नए विद्यार्थियों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य पीएचडी के प्रथम बैच के विद्यार्थियों को विभाग के प्राध्यापकों से रूबरू करवाना था।इस वर्ष से प्रारंभ हुए पीएचडी कॉमर्स विषय में कुल 12 विद्यार्थियों का नामांकन सीयूसीईटी - 2020 के माध्यम से हुआ है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार एवं अन्य विभागीय सहकर्मियों क्रमशः डॉ. सुब्रमनियम सनमुगम, डॉ. पावस कुमार, डॉ. रचना विश्वकर्मा, डॉ. प्रदीप राम एवं कुमारी रेनु ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में शोधार्थियों को शोध कार्यक्रमऔर उससे संबंधित नियमों और कर्तव्यों से अवगत कराया गया।वक्ताओं ने उन्हें नियमित और अनुशासित शोधकार्य हेतु प्रेरित किया ताकि वे शोधकार्य में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों द्वारापूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया गया।कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका कुमारी रेनु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in