operation-of-ara-ranchi-express-train-will-start-soon-on-ara-sasaram-rail-section
operation-of-ara-ranchi-express-train-will-start-soon-on-ara-sasaram-rail-section

आरा-सासाराम रेलखण्ड पर जल्द शुरु होगा आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन

आरा,20 जून(हि.स.)। कोरोना महामारी को हराने में लगातार मिल रही सफलता और संक्रमण के कम होते खतरे के बीच अब पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की रेल सुविधाओ को धीरे धीरे बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे ने आरा सासाराम रेल खण्ड पर कुछ ट्रेंनो को पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर ली है और जल्द ही इस रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेन सेवा भी शुरू होने जा रही है। आरा-सासाराम रेलखंड पर 27 जून से फिर परिचालन शुरू हो जायेगा। ट्रेन के परिचालन को लेकर रेल अधिकारियों ने अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्व मध्य रेलवे के निर्णय से रेल यात्रियों में खुशी की लहर है। रेलवे के अनुसार बताया जाता है कि 26 जून को रांची से ट्रेन संख्या 08640 रात नौ बजे खुलेगी और बोकारो, गोमो, कोडरमा होकर गया, सासाराम होते हुए आरा 27 जून की सुबह लगभग आठ बजे पहुंचेगी। फिर दस बजे 08639 अप बनकर रांची के लिए खुलेगी। आरा से रांची के लिए यह ट्रेन खुलने से भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को पिछले कुछ महीनों से बंद कर दिया था। अब परिचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। भोजपुर,रोहतास,कैमूर और बक्सर के यात्रियों ने आरा रांची ट्रेन के परिचालन शुरू किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in