onsite-disaster-mock-drill-organized-at-barauni-refinery
onsite-disaster-mock-drill-organized-at-barauni-refinery

बरौनी रिफाइनरी में किया गया ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन

बेगूसराय, 22 जून (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी द्वारा ना केवल बिहार और पड़ोसी देश नेपाल को निर्बाध पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है, बल्कि सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए लगातार मॉक ड्रिल भी आयोजित कर आपात स्थिति में सतर्कता की तैयारी का भी जायजा लिया जाता है। इसी कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही का आपदा मॉक ड्रिल किया गया। अभ्यास का परिदृश्य रोड नंबर-सात पर टैंक संख्या-501 के पास इनकमिंग क्रूड पाइपलाइन में गड़बड़ी से पूल फायर था। क्रूड बूस्टर पंप हाउस के पास से आग लगने की सूचना मिलने के बाद रिफाइनरी में आपात स्थिति का सामना करने के लिए दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। अग्निशमन नियंत्रण से बाहर होने का आकलन करते हुए ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया। आपदा सायरन बजते ही सीआईसी (मुख्य दुर्घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट दुर्घटना नियंत्रक) के साथ परामर्श करके इसे आपदा घोषित किया गया और ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत सक्रिय हुआ। इसके बाद बिना किसी जान-माल की हानि के स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। बरौनी रिफाइनरी की ओर से तत्काल आपदा प्रबंधन में मुख्य दुर्घटना नियंत्रक एवं मुख्य महापबंधक (तकनीकी) ए.के. तिवारी, सीआईसी सलाहकार (रिफाइनरी ऑपरेशन संबंधित विषय) आर.के. झा , मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), साइट दुर्घटना नियंत्रक एस.के. सरकार, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि एवं सुरक्षा क्रू शामिल थे। साइट दुर्घटना नियंत्रक (एसआईसी) के साथ तालमेल करते हुए पूरी गतिविधि का समन्वय कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री और मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने किया। करीब एक घंटा दस मिनट के बाद उपरोक्त आपदा परिदृश्य को नियंत्रित कर लिया गया। स्थिति का आकलन करने के बाद सब कुछ सामान्य उद्घोषक स्ट्रेट रन सायरन बजाया गया। मॉक ड्रिल के बाद आपदा नियंत्रण कक्ष में कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री की अध्यक्षता में डी-ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। डी-ब्रीफिंग सत्र संवादपूर्ण रहा और वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए सभी अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। आपदा अभ्यास कोविड-19 के संबंध में रिफाइनरी मुख्यालय से प्राप्त विशिष्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार रिफाइनरी के रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त कोविड पर्यवेक्षक सह समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in