one-day-camp-organized-for-e-service-book-entry
one-day-camp-organized-for-e-service-book-entry

ई-सर्विस बुक इंट्री को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

सहरसा,13 मार्च (हि.स.)।मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली परियोजना क्रियान्वयन को लेकर ई सर्विस बुक इंट्री एवं करंट इंट्री में सेवा पुस्त की प्रविष्टि को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। प्रविष्टि से बचे सभी डीडीओ को तत्काल ई सेवा पुस्त में इंट्री का निर्देश दिया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से तत्काल इसे पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिला आईटी मैनेजर लखींद्र महतो ने बताया कि मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अंतर्गत कर्मियों का वेतन विपत्र एचआरएमएस एप्लीकेशन से तैयार कर एक अप्रैल से निकासी की कार्रवाई सीएफएमएस के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव है।इस क्रम में माह फरवरी के वेतन निकासी के बाद एचआरएमएस से माह फरवरी का पैरोल तैयार किया जाना है। जिस का मिलान सीएफएमएस से निकासी की गई वेतन विपत्र से की जाएगी। इसको लेकर कई निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा ई सर्विस बुक इंट्री एवं करंट इंट्री में सेवा पुस्त प्रविष्टि नहीं हो पाई है।जिसको लेकर शिविर के माध्यम से इसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचआरएमएस पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री कराने का कार्य संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया किलगभग 75 डीडीओ द्वारा ई सर्विस बुक इंट्री कार्य नहीं कराया गया है।जिसमें स्वास्थ्य विभाग, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, आर्ट कल्चर एंड यूथ, रूलर डेवलपमेंट, फूड एंड कंज्यूमर, रिवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स, सोशल वेलफेयर, वाटर रिसोर्सेज, रोड कंस्ट्रक्शन, रूलर डेवलपमेंट, पंचायती राज, एनिमल एंड फिसरीज, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट, एजुकेशन डिपार्टमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट सहित अन्य डिपार्टमेंट द्वारा ई सर्विस बुक इंट्री नहीं कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in