on-the-initiative-of-minister-jeevesh-the-labor-resources-department-took-the-help-of-skill-development-mission
on-the-initiative-of-minister-jeevesh-the-labor-resources-department-took-the-help-of-skill-development-mission

मंत्री जीवेश की पहल पर श्रम संसाधन विभाग ने कौशल विकास मिशन की ली मदद

पटना, 04 जून (हि.स.)। बिहार सरकार में श्रम संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार मिश्र की पहल पर मेडिकल स्टॉफ की कमी को देखते हुए उनके विभाग ने कौशल विकास मिशन की मदद ली है। इस बाबत श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बातचीत में कहा कि बिहार सहित पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवश्यकता है। इसे देखते हुए विभाग ने यह फैसला किया है। मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से संबधित जॉब की कुल छह विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत, चिकित्सा क्षेत्र से संबधित जॉब रोल्स का प्रशिक्षण कराया जाएगा। स्थानीय स्तर पर मेडिकल स्टॉफ तैयार करने के लिए की जा रही इस कोशिश में युवाओं को छह तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए), जीडीए–एडवांस (क्रिटिकल केयर), होम हेल्थ एलाइड, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन–बेसिक, फेलीबोटोमिस्ट, मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट के पद पर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को अधिकतम 21 दिनों का संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला स्तरीय चिकित्सा केंद्रों में ऑन जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in