on-dm39s-initiative-radiology-lab-returned-money-to-patients
on-dm39s-initiative-radiology-lab-returned-money-to-patients

डीएम की पहल पर रेडियोलॉजी लैब ने मरीजों को लौटाये रुपये

सहरसा,12 मई(हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड 19 के खतरो से निबटने के एक ओर जहाँ स्वयंसेवी, समाजसेवी अपने अपने स्तर से पीड़ितों की सहायता एवं मदद कर रहें हैं। वही इस कोरोना काल के आपदा को नाजायज अवसर में बदलने वाले लोगों की कमी नहीं है।सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी सामान, दवा एवं जाँच के अलग अलग राशि निर्धारित किया है। लेकिन फिर भी कालाबजारी एवं निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली की जा रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार के त्वरित कारवाई से परिजनो में नई आशा का संचार हुआ है। कोरोना काल में गाँधी पथ स्थित रेडियोलोजी जाँच केन्द्र में अधिक पैसा लिये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आवश्यक कारवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया।जिलाधिकारी के त्वरित पहल पर 15 लोगों से वसूली गई अतिरिक्त राशि को वापस कराया गया है। पीड़ित प्रदीप कुमार सिंह द्वारा परिवाद पत्र दायर किया।जिसमें गांधी पथ स्थित रेडियोलोजी सेन्टर द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित तीन हजार रूपये से अधिक की राशि वसूल करने की बात कही।जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इस परिवाद पत्र मामले की त्वरित संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया।जाँच दल द्वारा जांचोपरान्त प्रतिवेदित किया गया कि दिनांक 9 से 11 मई तक कुल 22 मरीजो का स्कैनिग किया तथा 19 मरीजो से स्कैनिग शुल्क के रूप में पांच पांच हजार रूपया लिया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को स्कैनिग का शुल्क 3 हजार रूपये निर्धारण किया गया है।इस संबध में संबंधित प्रतिष्ठान से पुछताछ करने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अधिक राशि लेने की बात कबूल की। जिलाधिकारी ने जाँच दल को निदेशित किया कि सीटी स्कैन सहित अन्य जाँच मे शुल्क के रूप में वसूली गई अधिक राशि अपने समक्ष संबंधित मरीजों अथवा परिजनो को वापस करना सुनिश्चित करेंगे। राशि वापस नहीं करने की स्थिति में उक्त प्रतिष्ठान को सीलबंद करें तथा प्रतिष्ठान के प्रबंधक एवं संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये। जिलाधिकारी ने शहर में चल रहें तीन अन्य जाँच केन्द्र को भी जाँच दल द्वारा जाँच कर वसूली गई अतिरिक्त राशि को वापस करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in