nurses-and-asha-didis-make-a-big-contribution-in-corona-epidemic-prevention-indu-jha
nurses-and-asha-didis-make-a-big-contribution-in-corona-epidemic-prevention-indu-jha

नर्स व आशा दीदियों का कोरोना महामारी रोकथाम में बड़ा योगदान:इंदु झा

नवादा, 12 मई(हि.स.)।विश्व नर्स दिवस के अवसर पर बुधवार को इमरजेंसी वार्ड एएनएम को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सकों के बाद कोरोना जैसे भयंकर महामारी के दौरान नर्स दीदी के साथ मिलकर सबसे ज्यादा योगदान कर आम लोगों को बचाने का कार्य कर रही हैं। उक्त बातें विश्व नर्स दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश महामंत्री इन्दु झा ने सदर अस्पताल में ड्युटी कर रही नर्स दीदी को सम्मानित करती हुई कही। इन्दु झा ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना के चपेट में आ चुका है। लेकिन इस क्रम में एएनएम एवं आशा बहनों के योगदान को कोई नहीं भूला सकता। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां एएनएम दीदी के द्वारा जान जोखिम में डालकर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दुसरी ओर सुदूर ग्रामीण परिवेश से आम लोगों को टीका लेने के लिए आशा कार्यकत्र्ताओं द्वारा घर-घर जागरूक कर टीका करवाने लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेज रही है। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एएनएम एवं आशा कार्यकत्र्ता एक दुसरे के सबसे बड़े सहयोगी है। यही कारण है कि अमेरिका एवं चीन जैसे विकसित देशों के बावजूद भी एएनएम एवं आशा बहनों के बल पर सुदूर ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के 17 करोड़ की आबादी को बहुत कम समय में कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की धुरी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता है। वहीं संघ की महामंत्री इन्दु झा ने नवादा वासियों से कोरोना को हराने में योगदान का आह्वान करते हुए आम लोगों से बिना मतलब के घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। साथ ही कहा कि जबतक जरूरी न हो हमारे बड़े कार्यक्रमों को टाल सकें तो अच्छा है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड स्थित टीकाकरण स्थल में कार्यरत एएनएम दीदी रीता कुमारी एवं प्रसव कार्य में ड्यूटी कर रही एएनएम संजु कुमारी, शोभा कुमारी, जुली कुमारी एवं रिंकु कुमारी तथा इमरजेंसी वार्ड में उपस्थित मंजु कुमारी, अर्चना कुमारी एवं अमृता कुमारी को आशा कार्यकर्ता इन्दु झा के साथ-साथ हेमलता कुमारी, रिंकू कुमारी एवं नीरू कुमारी के द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते हुए उनके कार्यों को सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in