ntpc-executive-director-inspected-barauni-unit
ntpc-executive-director-inspected-barauni-unit

एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक ने किया बरौनी यूनिट का निरीक्षण

बेगूसराय, 27 जून (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के बरौनी यूनिट में चल रहे परियोजना कार्य को लेकर लगातार वरीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी क्षेत्र -1 पटना के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना ने एनटीपीसी बरौनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी बरौनी नगर परिसर में नव निर्मित बुद्ध वाटिका पार्क का उद्घाटन, पार्क का निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र एवं हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ परिसर में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना में चल रहे विभिन्न महत्पूर्ण कार्यों के प्रगति पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में एनटीपीसी में चल रहे कार्यों की प्रगति तथा निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए, निर्धारित लक्ष्य पर कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एनटीपीसी बरौनी के संचालन के पहलुओं और कोविड के समय में इसकी सक्रिय पहल पर जोर देते हुए उन्होंने सराहना भी किया। इसके साथ ही यूनिट नंबर-9 के सफल परीक्षण की बधाई दी। इस दौरान परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने बरौनी यूनिट में चल रही परियोजना तथा उपलब्धि पर विस्तार से जानकारी दी तथा सभी पहलुओं से अवगत कराया। मौके पर जीजीएम के.एस. सुंदरम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ईआर-वन हरजीत सिंह, एनटीपीसी बरौनी के महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद एवं महाप्रबंधक (परियोजना) जी.एल. त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in