ntpc-barauni-planted-one-thousand-trees-on-world-environment-day
ntpc-barauni-planted-one-thousand-trees-on-world-environment-day

विश्व पर्यावरण दिवस पर एनटीपीसी बरौनी ने किया एक हजार वृक्षारोपण

बेगूसराय, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी के कर्मचारियों ने सामूहिक वृक्षारोपण करने के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली। इस अवसर पर ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और पर्यावरण के साथ सामंजस्य के विचार को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी टाउनशिप और परिधि में एक हजार पौधे लगाए गए। परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने बताया कि पिछले वर्ष से ही एनटीपीसी बरौनी बृहद वृक्षारोपण के तहत 43 हजार पांच सौ पौधे लगाये तथा पर्यावरण के अनुकूल उपायों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। एनटीपीसी ने प्रतिष्ठित यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर कर पानी की खपत को कम करने, उसका फिर से इस्तेमाल करने और उसे रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहल की है। एनटीपीसी कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है। चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह बिजनेस लीडर्स के एक ऐसे समूह में शामिल हो गए हैं जो जल प्रबंधन के बढ़ते महत्व को पहचानते हैं और इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। एनटीपीसी ने जल प्रबंधन पर प्रभावी तौर पर ध्यान देते हुए अपने संयंत्रों में पहले ही कई उपाय किए हैं। अब वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एनटीपीसी विद्युत उत्पादन की अपनी मुख्य व्यावसायिक गतिविधि को परिणाम देते हुए जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए तीन आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) को और अधिक बढ़ावा देगा। उन्होंने इस वर्ष के थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के बारे में बात की और सभी को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए स्वयंसेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पर्यावरण केंद्रित निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, फिल्म बनाना और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in