notice-of-continuing-smuggling-of-petrol-and-diesel-in-indo-nepal-border-areas
notice-of-continuing-smuggling-of-petrol-and-diesel-in-indo-nepal-border-areas

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल की तस्करी धड़ल्ले से जारी रहने की सूचना

मधुबनी,15 जून (हि.स.)। जिला के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल की तस्करी जारी रहने की खबर है।भारतीय तेल पंपों पर पेट्रोल- डीजल के मूल्य बढ गई है।जबकि नेपाल में पेट्रोल डीजल यहां की अपेक्षा करीब 25 फीसद कम मूल्य पर मिल जाता है। जिला के भारत-नेपाल सीमा इलाका के हरलाखी,बासोपट्टी,साहरघाट,मधवापुर,लौकहा, अंधरा मठ, नरहिया,लदनियां, लौकही आदि थाना क्षेत्रों में अवस्थित तेल पंप पर पेट्रोल की कीमत 99.80 रुपये हैं। जबकि नेपाल सरकार के परिक्षेत्र के सीमा अंदर के पंप पर 78.00 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। इसी प्रकार भारत में डीजल की कीमत 92.85 रुपये हैं।जबकि नेपाल में 66. 87 रुपये डीजल मिल रहा है। एसएसबी के जवानों सहित बिहार पुलिस के थाना क्षेत्रों की अधिकारियों द्वारा चौकसी बरतने के बावजूद इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाली पेट्रोल डीजल की आमद भारत में निरंतर होने की खबर है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in