not-getting-oxygen-in-skmch-of-muzaffarpur-vendilator-system-also-affected
not-getting-oxygen-in-skmch-of-muzaffarpur-vendilator-system-also-affected

मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच में नही मिल रहा ऑक्सीजन, वेंडिलेटर सिस्टम भी प्रभावित

मुज़फ़्फ़रपुर,30 अप्रैल (हि.स.) जिले में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण के बीच मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में समयानुसार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है| यह बात खुद एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने कही है । आपको बता दें कि जहां 2 दिन पूर्व लगातार जिला प्रशासन दावे कर रही थी कि मुजफ्फरपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है दो कंपनियां लगातार काम कर रही है और दोनों कंपनी से मुजफ्फरपुर और आसपास के कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर वेदर जा रहा है लेकिन जब शुक्रवार को सुबह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एसकेएमसीएच का दौरा किया और बदहाली की कई बातें एसकेएमसीएच अधीक्षक को बताई तो उस दौरान अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत में माना कि एसकेएमसीएच को प्रतिदिन 500 से 700 सिलेंडर कम से कम मिलना चाहिए लेकिन मात्र ढाई सौ तक ही मिल पाता है जिससे वेंडिलेटर की सुविधा भी कभी कभार बाधित होती है| हिंदुस्थान समाचार /मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in