not-a-single-positive-case-was-found-in-kaimur-for-the-second-consecutive-day
not-a-single-positive-case-was-found-in-kaimur-for-the-second-consecutive-day

कैमूर में लगातार दूसरे दिन नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस

भभुआ,26 जून(हि स)। कैमूर में लगातार दूसरे दिन सैंपल टेस्ट में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले हैं। बड़ी बात यह भी है कि अब कैमूर जिले में कोरोना के सिर्फ तीन एक्टिव केस रह गए हैं। कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। सभी तीन एक्टिव मरीज होम आइसोलेट हैं, जिनका इलाज मेडिकल टीम कर रही है।पिछले 24 घंटों में कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में 2415 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की गई लेकिन, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके पहले के 24 घंटों में भी कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में 2242 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की गई लेकिन, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसकी पुष्टि प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने की और बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों सहित रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच को लेकर सैंपल लेने के लिए 46 मेडिकल टीमें काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिर भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है, क्योंकि अदृश्य कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 687889 लोगों के सैंपल की जांच में 683580 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले में अब तक कुल 4309 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बताया गया है कि फिलहाल कोरोना वायरस से तीन संक्रमित व्यक्ति हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। कोरोना से अब तक जिला कल्याण पदाधिकारी, एक इंस्पेक्टर व एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 78 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in