not-a-single-case-of-corona-infection-was-found-from-two-blocks
not-a-single-case-of-corona-infection-was-found-from-two-blocks

दो प्रखण्ड से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नही मिला

किशनगंज 02 जून (हि.स.)। बिहार में पुर्वान्चल जिला किशनगंज के दिघलबैंक एवं बाहदुरगंज प्रखंड के दो प्रखण्डों में बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नही मिलना यहा आज से शुरू कुछ छूट के साथ लाॅकडाउन 4.0 में राहत की खबर है। राहत की खबर को जिलावासियों की लापरवाही बरकरार रख सकेगी।सिर्फ प्रशासन की जबावदेही के साथ -साथ कुछ तो अपनी भी जबावदेही होनी चाहिए।इसके लिए जागरुक होने की जरुरत है। बाजारों में दुकानदार और ग्राहक को भी देखेगें तो नाक के नीचे मास्क, दो गज की दूरी भी नही, यदि फीट भर की दूरी हो तो कुछ राहत हो सकता है। अभी तो अनलोक हुई भी नही फिर से पहले की तरह लापरवाही शुरु हो चुकी है और अब तो बिहार में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर संभावित दस्तक दे चुके हैं और कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि मामले में जिलाधिकारी डाॅ.आदित्य प्रकाश के द्वारा लाॅकडाउन विस्तार के साथ ही आदेश में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों की जगह-जगह तैनाती और जिसमें मास्क जांच एवं आपस में दो गज दूरी का विशेष निगरानी के लिए कहा गया है। यहा जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में चिन्हित कुल 17 स्थलों पर एक दण्डाधिकारी और चार बल की तैनाती है। उल्लेखनीय है कि यहा स्वास्थ्य विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 33नए केस मिलने और 76 रिकवर होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर हुई 502 किशनगंज में 21,टेढ़ागाछ में 4,बहादुरगंज में0कोचाधामन में 1,दिघलबैंक में 0,पोठिया में 3,ठाकुरगंज में 3 और अन्य जिलों से एक नए केस की पुष्टी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in