पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल की मनायी गयी नौंवी पुण्यतिथि

ninth-death-anniversary-celebrated-of-former-minister-shankar-prasad-tekriwal
ninth-death-anniversary-celebrated-of-former-minister-shankar-prasad-tekriwal

सहरसा,15 जून (हि.स.)। शहर के मीर टोला स्थित वैश्य समाज जिला कार्यालय मे मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी की 9 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने की। अध्यक्ष ने अपनी श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय टेकरीवाल का सामाजिक जीवन जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर सहरसा ही नहीं बल्कि कोशी प्रमंडल के विकास के लिए रहा है। जात-पात की बेरी में बंधे नहीं होने की वजह से आज भी वैश्य समाज को यह मलाल रहता है कि वे जात को नहीं बल्कि पुरे समाज को एक नजर से सदैव देखते थे। उनका सामाजिक व राजननीतिक जीवन कभी कलंकित नहीं हुआ। राजद की सरकार में वित्तमंत्री होते हुए भी काजल की कोठली से बेदाग़ बचे रहे। उनकी ईमानदारी और दल के प्रति वफ़ादारी भी एक मिसाल है। ऐसे व्यक्तित्व की भी आज समाज में ऐसे व्यक्तियों का शायाद जरुरत नहीं है भले ही उनके कृत्य को राजनीतिक दुर्भावना की वजह से भुला दिए जाएँ।लेकिन जब कभी सच्ची आलोचना होगी तो उनके नाम और कृत्य को हम भुला न सकेंगे।वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव एवं वरिष्ठ नेता व व्यव्सायी नरेश जयसवाल ने कहा कि शंकर प्रसाद टेकरीवाल समाजिक न्याय अंदोलन के पुरोधा थे। उन्होंने सभी समाज को मिलाकर सहरसा के साथ-साथ बिहार के विकास की रेखा खींचने का काम किया था। वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि सहरसा शहर में शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी के प्रतिमा जरूर लगना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि टेकरीवाल साहेब सहरसा के इतिहास पुरूष थे जो काम उन्होंने अधूरा छोड़ा था उसे पूरा करने की आवश्यकता है।वैश्य समाज सहरसा के जिला महामरी संजय कुमार ने पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री टेकरीवाल की पहचान एक जुझारु सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रुप में थी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in