newborn-child-dies-after-suffocating-in-bus-at-checkpost-in-nawada
newborn-child-dies-after-suffocating-in-bus-at-checkpost-in-nawada

नवादा में चेकपोस्ट पर बस में दम घुटने से दुधमुंहे बच्चे की मौत

नवादा 23 मार्च (हि स)। झारखंड के रांची से बिहार के बख्तियारपुर लौट रहे जीवन ज्योति बस में मंगलवार की सुबह नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के घाटी में जाम में फंसे होने के कारण बस में सवार 2 महीने के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर एक यात्री ने वीडियो भेजा है। जिसे बस में बैठे किसी यात्री ने शूट किया है ।वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि रजौली चेकपोस्ट पर जांच होने की वजह से बस 5 घंटे से घाटी में जाम में फंसी थी और खाना पानी नहीं मिलने के कारण बच्चा का दम घुट गया ।इससे उसकी मौत हो गई है। बस में बैठे यात्री ने वीडियो बनाते समय नवादा के डीएम से आग्रह किया है कि इसे तुरंत संज्ञान में लेकर जाम को हटवाए और यात्री बसों को आसानी से निकलने दे नहीं तो और भी जाने जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपने दादी सरिता देवी और मां के साथ घर लौट रहा था। बताया जाता है कि बच्चे के परिजन नवादा के निजी क्लीनिक में बच्चों को दिखाने के लिए बस से उतरे थे लेकिन वहां के डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही कहा कि यह बच्चा का करीब 2 घंटे पहले ही मौत हो चुका है। बस में सवार लोगों से पता चला है कि बच्चे के परिजन गिरियक में ही उतर गए थे। बताते चलें कि रजौली चेकपोस्ट पर होली पर्व में शराब की खेप बिहार में ना प्रवेश करें इसको लेकर पिछले 3 दिनों से झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। इसी वजह से महा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया है । जाम के कारण वाहनों की गति बहुत धीमी है। रजौली चेक पोस्ट पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच किया जा रहा है, जिसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in