बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले 15 हजार के पार, पटना में 2844
पटना, 30 अप्रैल (हि.स.)।बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती हुई नहीं दिख रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 15,853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इससे पहले गुरुवार को 13,089 नए मरीज मिले थे।पटना में आज सर्वाधिक 2844 नए संक्रमित मिले है। पटना के अलावा बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500 और पश्चिमी चंपारण में 573 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 28 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले राज्य के 28 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 219, अरवल में 129, औरंगाबाद में 436, बांका में 249, भागलपुर में 443, भोजपुर में 138, दरभंगा में 213, पूर्वी चंपारण में 251, गोपालगंज में 348, जमुई में 305, जहानाबाद में 177, कैमूर में 131, कटिहार में 280, खगड़िया में 270, किशनगंज में 162, लखीसराय में 178, मधेपुरा में 346, मधुबनी में 490, मुंगेर में 191, नवादा में 150, रोहतास में 274, सहरसा में 328, सारण में 457, शेखपुरा में 151, सीतामढ़ी में 150, सीवान में 406, सुपौल में 391 और वैशाली में 315 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। विगत 24 घंटे में कुल 97,972 लोगों के सैम्पल की जांच हुई है। अब तक कुल 3,51162 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 100821 है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.27 है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र