negligence-and-laxity-in-execution-of-bronze-is-not-tolerated-kapoor-nath-sharma
negligence-and-laxity-in-execution-of-bronze-is-not-tolerated-kapoor-nath-sharma

कांङों के निष्पादन में लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं: कपूर नाथ शर्मा

बगहा, 27अप्रैल(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना का औचक निरीक्षण पुलिस इन्स्पेक्टर रामनगर कपूर नाथ शर्मा ने मंगलवार को किया। निरीक्षण दौरान पुलिस निरीक्षक ने थाना अभिलेखों व संचिकाओं की गहनता व सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को दिया। उन्होंने लंबित कांङो के त्वरित निष्पादन करने के साथ ही शराब धंधेबाजों के विरुद्ध नकेल कसने का आदेश देते हुए वारंटियो , फरारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया। पुलिस निरीक्षक ने कोविङ -19 की बढती संक्रमण से बचाव को लेकर बेवजह सङकों पर घुमने वाले एवं बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो गज दूरी मास्क है जरुरी, बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है, तो बेवजह घर से बाहर नही निकले तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इस अवसर पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in