गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ ने चलाया रात्रि ऑपरेशन,31 लोगों को बचाया
गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ ने चलाया रात्रि ऑपरेशन,31 लोगों को बचाया

गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ ने चलाया रात्रि ऑपरेशन,31 लोगों को बचाया

बिहटा,26 जुलाई (हि.स)।गोपालगंज जिले में गंडक नदी तटबन्ध टूटने से जिले के बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के अनेक गाँव जलमग्न हो गये हैं। ग्रामीण लोग बाढ़ आपदा की गम्भीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार/रविवार की रात गोपालगंज जिला प्रशासन से सूचना मिलने पर 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ बिहटा,(पटना) की एक टीम ने उप कमान्डेंट कुलदीप कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के बाढ़ से जलमग्न साँवलिया गाँव में रात्रि रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर बाढ़ में फँसे 31 लोगों को सुरक्षित निकालकर बचाया। कमान्डेंट सिन्हा ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार साँवलिया गांव में गंडक नदी का पानी अचानक भर जाने से इन लोगों ने अलग-अलग मकानों के छतों पर विषम परिस्थितियों में आश्रय ले रखा था और बाढ़ आपदा के कठिन चुनौती का सामना कर रहे थे। इनमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध सभी लोग शामिल थे। जिला प्रशासन के समन्वय से एनडीआरएफ के कार्मिकों ने रात्रि 11.45 बजे से सुबह के लगभग 4 बजे तक यह रेस्क्यू ऑपेरशन बहुत ही सावधानीपूर्वक चलाया। इस ऑपेरशन में जीपीएस, हेड लैंप, सर्च लाइट और रेस्क्यू बोट की मदद से मुसीबत में फंसे 9 पुरुषों, 10 महिलाओं और 12 बच्चों को जलमग्न इस गांव से सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने बताया कहा कि एनडीआरएफ की टीमों ने अबतक बिहार के बाढ़ प्रभावित पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, गोपालगंज, सुपौल, दरभंगा और सारण जिलों में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर मुसीबत में फंसे लगभग 4,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है। वर्तमान में एनडीआरएफ की 21 टीमें 102 रेस्क्यू बोटों के साथ बिहार राज्य के 12 जिलों में तैनात हैं। हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.