ncc-cadets-of-cm-science-college-engaged-in-helping-the-needy-people
ncc-cadets-of-cm-science-college-engaged-in-helping-the-needy-people

जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद में जुटे सीएम साइंस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स

दरभंगा, 18 मई (हि.स.)। कम्युनिटी पुलिस (उड़ान), पटना के आह्वान पर सीएम साइंस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीएम साइंस कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ अभय सिंह ने बताया कि इसके साथ ही वे फिलहाल महाविद्यालय के समीप शहर के आयकर चौराहा एवं टाउन हॉल इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामाग्री एवं भोजन के पैकट वितरित करने की मुहिम में पूरे उत्साह के साथ जुट गये हैं। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स की सक्रियता से दरभंगा में सोमवार से इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। जिसके तहत वैसे वृद्ध एवं असहाय व्यक्ति जो लॉकडाउन के कारण यातायात की असुविधा के कारण वैक्सिनेशन सेन्टर तक पहुंचने में असमर्थ हैं। एनसीसी कैडेट्स का एक जत्था उनका पंजीकरण इलाके के वैक्सिनेशन सेन्टर में कराकर उन्हें उनके घर से ऑटो रिक्शा में लेकर सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कम्युनिटी पुलिस की ओर से फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का इंतजाम किया गया है जो शहर के जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा है। जबकि कैडेट्स का दूसरा जत्था जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट वितरित करने के कार्य में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि सभी गतिविधियां कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहे है। जिसमें साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता के साथ इसकी समुचित पैकिंग एवं वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि शहर में जरूरतमंद लोगों के भोजन एवं वैक्सिनेशन की आवश्यकता की सूचना इकट्ठा करने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके लिए जिला नोडल सुशील कुमार कुमार के नेतृत्व में हेल्पलाइन नंबर - 9097907701 एवं 0612-2219241 जारी किए गये हैं। जबकि मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन के लिए राज्य मुख्यालय नोडल अभयानंद कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने आश्वस्त किया है कि अगले सप्ताह से जरूरतमंद लोगों के बीच ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने के कार्य में भी एनसीसी कैडेट्स को लगाया जायेगा लेकिन इस कार्य को लेकर विभिन्न संस्थाओं से अभी वार्ता चल रहा है। एनसीसी उड़ान के सचिव एवं कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के बोर्ड प्रमुख अमलेंदु झा ने कहा कि सारी गतिविधियों के केंद्र में वैसे जरूरतमंद लोग रहेंगे जिनकी मदद के लिए कोई सामने नही आता है l उन्होंने दरभंगा शहर के लोगों से अपील की है कि वे इस मुहिम में साथ जुड़ कर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में मदद करें l इस अभियान को मूर्त रूप देने में एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन और गुल मोहरी मैत्री की भूमिका काफी अहम है। जबकि दरभंगा जिला नोडल सुशील कुमार के नेतृत्व में कैडेट चिंटू कुमार सिंह, अश्वनी कुमार ठाकुर, सोहन कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार पासवान, आकाश कुमार, गणेश कुमार एवं दशरथ कुमार आदि की सक्रियता काबिले तारीफ है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in