मोतिहारी : NCC कैडेट और छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के सेवन से शरीर,आत्मा और बुद्धि का विनाश होता है।
मोतिहारी :  NCC कैडेट और छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
मोतिहारी : NCC कैडेट और छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

मोतिहारी,एजेंसी। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को एम. एस.कॉलेज के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान एन.सी.सी. कैडेटों को राज्य प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के पदाधिकारियों ने मादक द्रव्यों के सेवन नहीं करने का शपथ दिलायी। इस दौरान लगभग 600 एनसीसी कैडेटों ने नशा व मादक द्रव्यों के सेवन से हानि एवं नशा को कहें ना से संबंधित कार्यक्रम का हिस्सा बने जिन्हे अधिकारियो ने शपथ के साथ नशा के विरूद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण किया गया।

नशे के सेवन से शरीर,आत्मा और बुद्धि का विनाश होता

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के सेवन से शरीर,आत्मा और बुद्धि का विनाश होता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बुरी चीज शराब है। बदतमीजी और बदमिजाजी उसका लिबास है। किसी भी प्रकार के नशे से बचने का आप सबों को अभी संकल्प लेना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in