nawada-bdo-seals-8-shops-that-violate-corona-rules
nawada-bdo-seals-8-shops-that-violate-corona-rules

नवादा बीडीओ ने कोरोना नियमों के उल्लंघन करनेवाले 8 दुकानों को किया सील

नवादा 15 मई(हि.स.)। जिला मुख्यालय में शनिवार को कोरोना नियमों को धत्ता बताते हुए दुकान खोल कर व्यवसाय करने वाले 8 दुकानदारों की दुकानें सील कर दी गई । नवादा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इन दुकानों पर छापेमारी कर दुकाने सील की । वीडियो ने बताया कि सूचना मिली कि कोरोना नियमों को धत्ता बताते हुए कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोलकर खुलेआम व्यवसाय कर रहे हैं ।जो निश्चित तौर पर कोरोना गाइडलाइन के विरुद्ध था ।उन्होंने पुलिस बल के सहयोग से उन सभी आठ दुकानों को सील करा दिया । वीडियो कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में हर दिन पुलिस बल के जवान सड़क पर घूम कर कोरोना नियमों को पालन कराते देखे गए। बीडीओ ने कहा कि किसीबको भी कानून के उल्लंघन का अधिकार नहीं है ।अगर इस कदर करोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जाता रहेगा तब करोना पर विजयी पाना मुश्किल होगा।उन सभी दुकानदारों को सरकारी नियमों को पालन करने का भी आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in