मोतिहारी की देवी कुमारी ने नेशनल वुमेन्स वेटलिफ्टिंग में बनाया स्थान, लगा बधाइयों का तांता

पटना में आयोजित अखिल भारतीय भारोत्तोलन टूर्नामेंट में जिले के सुगौली नगर पंचायत की बेटी ने टॉप टेन में स्थान पाकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
मोतिहारी की देवी कुमारी ने नेशनल वुमेन्स वेटलिफ्टिंग में बनाया स्थान, लगा बधाइयों का तांता

मोतिहारी,एजेंसी । पटना में आयोजित अखिल भारतीय भारोत्तोलन टूर्नामेंट में जिले के सुगौली नगर पंचायत की बेटी ने टॉप टेन में स्थान पाकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

उल्लेखनीय है कि पटना में 18 से 24 फरवरी तक चल रहे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलो इंडिया सीनियर जूनियर एण्ड यूथ नेशनल रैंकिंग वुमेन्स वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में सुगौली नगर पंचायत के धनही गांव निवासी व एमजेके यूथ क्लब की प्रतिभावान खिलाड़ी देवी कुमारी ने जूनियर वर्ग के 45 किलोग्राम में भारत के टाॅप टेन में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

बताते चले कि देवी कुमारी पूर्वी चंपारण जिले की एकमात्र खिलाड़ी है।जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है।देवी के इस उपलब्धि से न केवल सुगौली बल्कि पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।बड़ी संख्या मे लोग देवी घर पहुंच कर उसके परिजनों को बधाई दे रहे है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in