national-institute-of-sanskrit-institute-flagging-in-adarsh-college-lagma-divided-prize
national-institute-of-sanskrit-institute-flagging-in-adarsh-college-lagma-divided-prize

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की ईकाई आदर्श कालेज लगमा में झंडोत्तोलन,बंटे पारितोषिक

मधुबनी, 27 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, दिल्ली के अंगीभूत ईकाई जेएनवी आदर्श संस्कृत कॉलेज लगमा में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को सोल्लास संपन्न हुआ ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सदानंद झा ने झंडोत्तोलन किया तथा राष्ट्र के नाम संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की । झंडोत्तोलन के बाद तिरंगा को सलामी देते डॉक्टर झा ने बताया बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान देश में लागू हुई ।संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज लोगों के मन में उत्साह की भावना जागृत है ।राष्ट्र के प्रति सम्मान तथा सेनानियों के प्रति आदर की भाग आज चहुंओर जाग चुके हैं। महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं ने संस्कृत भाषा में भाषण देकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों सच्चे सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्कृत भाषा में धाराप्रवाह भाषण देकर छोटे-छोटे बच्चों की अप्रतिम प्रतिभा से लोग अचंभित रहे। अवसर पर मैथिलि विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर सोनी कुमारी ने कहा कि देश के संविधान आन बान शान तिरंगा झंडा की पहचान प्रत्येक भारतीय नागरिक के हृदयागत है। हम लोग देश के संप्रभुता व एकीकृत भारत की कल्पना के लिए आज उत्साहित है। अवसर पर प्रोफेसर रूपेश कुमार झा ,संगीत कुमार, रमेश कुमार,डा सुशील चौधरी व नागेन्द्र झा सहित अन्य कर्मियों ने भाषण दिया।सहभागी छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक व मिठाइयां बांटी गई। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in