nash-union-minister-talked-to-the-volunteer-of-bhojpur-online
nash-union-minister-talked-to-the-volunteer-of-bhojpur-online

नश केंद्रीय मंत्री ने भोजपुर के वालंटियर से की ऑनलाइन बात

आरा,26 जून(हि. स)।नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने भोजपुर जिले में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर धीरेंद्र कुमार के साथ एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। राष्ट्रीय स्तर पर 272 जिलों में संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पांच राज्यो के एक एक मास्टर वालंटियर के साथ केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन बातचीत की जिसमें भोजपुर जिले के मास्टर वालंटियर को केंद्रीय मंत्री के साथ बातचीत के लिए जुड़ने का मौका मिला। बातचीत के दौरान भोजपुर के मास्टर वालंटियर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।प्रचार प्रसार कर लोगो को नशा के विरुद्ध उठ खड़ा होने का अभियान चलाया गया।नशे के शिकार लोगो से नशा मुक्ति केंद्रों से संपर्क स्थापित करने की अपील की गई। इसके पूर्व नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर सुब्रम्हनयम और संयुक्त श्रीमती राधिका चक्रवर्ती ने विभिन्न राज्यो के ग्यारह जिलाधिकारियों के साथ पैनल डिस्कसन किया था जिसमे भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा भी शामिल थे। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को बताया है कि नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को नशा मुक्त करने का अभियान जिले में चलाया गया है।उन्होंने प्रचार प्रसार और नशा मुक्त भारत अभियान में जीविका दीदियों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया है और जानकारी दी कि जिले में नशा मुक्त भारत अभियान सफलता की तरफ अग्रसर है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in