munger-and-bhagalpur-police-today-caught-two-arms-smugglers-with-lots-of-firearms-a-small-gun-factory-also-recovered
munger-and-bhagalpur-police-today-caught-two-arms-smugglers-with-lots-of-firearms-a-small-gun-factory-also-recovered

मुंगेर व भागलपुर पुलिस ने आज दो शस्त्र-तस्करों को ढेर आग्नेयास्त्रों के साथ पकड़ा: एक लघु बन्दूक कारखाना भी वरामद

मुंगेर, 06 जून(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक जे. जलारेड्डी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में मुंगेर की बरियारपुर पुलिस ने रविवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के पास दो शस्त्र तस्करों को दो देसी पिस्तौल, चार मैगजीन, चार जीवित कारतूस और एक पैशन-प्रो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया । एसपी जे जलारेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार शस्त्र-तस्करों में एक भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव का मिथिलेश मंडल और दूसरा भी भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर मोहल्ले का मो महताब शामिल है । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शस्त्र-तस्करों के बयान पर भागलपुर पुलिस ने आज ही घोघा थाना क्षेत्र में गांव पन्नुचक में छापा मारकर एक लघु बन्दूक कारखाना पकड़ा ।भागलपुर पुलिस ने उस कारखाना से एक बेस मशीन, एक एकनाली बन्दूक, एक दोनाली बन्दूक, एक देसी पिस्तौल, 69 की संख्या में बन्दूक की गोली और बन्दूक और पिस्तौल बनाने का सामान बरामद किया। मुंगेर और भागलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों में दोनों शस्त्र-तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है । हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकृष्ण/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in