mp-ramkripal-yadav-meets-health-minister-mangal-pandey
mp-ramkripal-yadav-meets-health-minister-mangal-pandey

सांसद रामकृपाल यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से की मुलाकात

पटना, 19 मई (हि.स.)। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर हो रही परेशानी को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को बताया कि कार्यकर्ता से मिली सूचना के अनुसार बुजुर्गो को टीकाकरण के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है जिसमें वाहन की परेशानी हो रही है। दियारा के कई इलाके में टीकाकरण अभियान नहीं चल रहा है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि रोस्टर बनाकर बूथ स्तर वार टीकाकरण कराया जाये। ताकि बुजुर्गो, महिलाओं और विकलांगों को टीका लेने में परेशानी न हो और टीकारण में तेजी आये। सांसद ने मनेर, दियारा और दानापुर में अलग से टीकाकरण कराने का आग्रह मेंत्री से किया। जिसे स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसपर जल्द से जल्द काम करने की बात कही। बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान और कार्यो से सांसद को अवगत कराया। उन्होंने ईएसआईसी बिहटा और मसोढ़ी अनुमंडल अस्पताल की चर्चा करते हुए कहा कि ईएसआईसी बिहटा में सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। वहीं मसोढ़ी अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर तो चल ही रहा है साथ ही यहां आॅक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। सांसद ने जल्द से जल्द एम्बुलेंस, आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर और शव वाहन खरीदने के लिए अनुमोदन दिलवानेे का आग्रह बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से की। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in