mp-holds-review-meeting-with-pwd-officials-of-benipur-division
mp-holds-review-meeting-with-pwd-officials-of-benipur-division

सांसद ने बेनीपुर डिवीजन के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

दरभंगा, 27 मई (हि.स.)। भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर गुरुवार को बेनीपुर डिवीजन के पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी सड़क निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही बैठक में शंकर रोहाड़ से सिसौनी, एसएच 17 (बिरौल) से हाट गाछी-कुनौनी होते हुए बौराम, शिवनगर घाट से कोरथु, कसरर से नवानगर होते हुए हरसिंघपुर, धरौरा चौक से मौजम्मपुर-सझुआर होते हुए रामपुर उदैय, बहेड़ा बाजार से कटवासा हावीडीह, उजान से घनश्यामपुर, तारडीह से कथवार आदि सड़कों की समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा विभिन्न सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण के कारण हो रहे विलंब से सांसद को अवगत कराया गया। जिस पर सांसद ने तत्काल सभी संबंधित अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्देशित किया। ताकि सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। उन्होंने बहेड़ा- झंझारपुर एवं बहेड़ा- सकरी पथ के चौड़ीकरण को लेकर सभी विभागीय कार्य पूर्ण किये जाने हेतु तत्परता से कार्य करने के लिए कहा। इस क्रम में सांसद ने बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत निरीक्षण भवन के निर्माण को लेकर भी वार्ता की तथा बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत विभाग के पास उपलब्ध जमीन का ब्यौरा देने के लिए भी कहा। सांसद ने 107 किलोमीटर लम्बे वरुणा से रसियारी सड़क के निर्माण कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए बीएसआरडीसी के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया तथा हो रहे अत्यधिक विलंब पर आक्रोश भी व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने दूरभाष पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बात कर इस सड़क (वरुणा से रसियारी) को अविलंब पूर्ण करते हुए, रसियारी से 18 किलोमीटर विस्तारित कर एसएच 17(पुनाछ) में मिलाने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in