movement-of-nepali-people-is-not-stopping
movement-of-nepali-people-is-not-stopping

नहीं रुक रही नेपाली लोगों की आवाजाही

निर्मली,8 मई (हि. स.)। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के वजह से बिहार सरकार ने पांच मई से राज्य में लॉकडाउन और इंडो नेपाल सीमा को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया हैं। उसके बाबजूद भी नेपाली लोगों की आवाजाही कुनौली बाजार में नहीं रुक रही हैं। नेपाली लोगों की आवाजाही पर अगर अंकुश नहीं लगाया गया तो बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता हैं। इंडो नेपाल के सीमा सील के बाद भी नेपाल सप्तरी जिला के दस गांव के काफी तादाद में लोग प्रति दिन रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए सीमावर्ती बाजार आते हैं लेकिन जब से इंडो नेपाल का सीमा सील किया गया हैं । तब से नेपाली लोगो की आवाजाही और ही बढ़ गयी हैं। नेपाली लोगों की सुविधा भी यहां के व्यपारियों के द्वारा बखूबी दिया जाता हैं ।बैकडोर से कारोबार चल रहा हैं देखने पर आगे से दुकानों का शटर बंद हैं। अंदर से बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ रहती हैं। मेडिसीन,राशन,सब्जी की दुकाने जहां सात से 11 बजे तक खुलती हैं। वहीं कुनौली बाजार में कुछ दुकाने अहले सुबह 4 बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुली रहती हैं। दिखावे के लिए बाहर से दुकान का शटर बंद हैं लेकिन अंदर में ग्राहक हैं। इस पर पुलिस प्रसाशन की नजर नहीं हैं। एक तो पुलिस तंत्र में खास कमजोरी रहा हैं कि बाजार में जब भी पुलिस वाहन प्रवेश करता हैं तो साइरन बजाते है। कई व्यापारी साइरन की आवाज सुनते हैं अपनी -अपनी शटर में ताला लगा देता हैं । शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे कुनौली बाजार में शीतल चौक से लेकर मछली हाट तक सब्जी मार्केट लगा हुआ था। जबकि सब्जी ठेला ,रिक्शा पर घूम घूम कर बेचने का लॉकडाउन में हिदायत था।लेकिन उसके बाद भी जगह -जगह सब्जी रख कर बेच रहे थे। उसी दरमियान कुनौली पंचायत के एक युवक किराना सामग्री खरीद कर जा रहे था । उसे कुनौली थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान ने इसलिए दो डंडा लगा दिया| वो मीडियाकर्मी से बात कर रहा था।उसे यह शक हो गया कि कहीं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था का पोल ना खोल दे| जबकि वह युवक सात महीना थाना का गाड़ी भी चला चुका हैं। मीडिया कर्मी से कहने लगा कि आपने तो मुझे मारते देखा इसमे हमने कौन सा गलती कर दिए थे जो हमपे लाठी चार्ज कर दिया। कोरोना संक्रमण से नेपाल की भी स्थिति ठीक नही हैं।अगर इस विषम परिस्थिति में इंडो -नेपाल की सीमा पर पूर्ण रूप से नेपाली लोगों का आवाजाही बंद नहीं किया गया तो कुनौली भी इससे अछूता नहीं रहेगा। एसएसबी 45 वीं बटालियन कुनौली कैम्प के इंचार्ज एलडब्लू भूटिया ने बताया कि एसएसबी के द्वारा लॉक डाउन के पालन हेतु सख्ती बरती जा रही हैं। एसडीएम नीरज नारायण पांडेय ने कहा कि इंडो-नेपाल की सीमा सील हैं और आवागमन पर रोक के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा सीमा पर पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in