mother-was-supposed-to-be-shraddh-son-died-of-corona
mother-was-supposed-to-be-shraddh-son-died-of-corona

मां का होना था श्राद्ध, बेटे की कोरोना से मौत

नवादा, 19 अप्रैल (हि स)। नवादा के पत्रकार व बीमा कम्पनी के अभिकर्ता आशुतोष कुमार की सोमवार को कोरोना से असमय निधन हो गया। जबकि उनकी मां का आज ही श्राद्ध कर्म होनेवाला था। इलाज के दौरान गया मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। मृतक नवादा के नरेंद्र नगर मोहल्ले में रहते थे। वह नारदीगंज थाना इलाके के पसई गांव के निवासी थे। वे सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश सिंह के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे। कुछ दिनों तक एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता के रूप में काम करने के बाद वर्तमान में एलआईसी के अलावा कुछ अन्य रोजगार से भी जुड़े थे। उनका निधन ऐसे वक्त में हुआ जब घर में माँ के निधन उपरांत श्राद्ध कर्म चल रहा था। सोमवार को ही एकादश कर्म था और घर में फिर से मातम पसर गया। शव को अनुग्रह मेडिकल कॉलेज, गया में रख लिया गया है, ऐसे में परिजन अंतिम दर्शन करने से भी वंचित रह गए हैं। मृतक युवक के मित्र और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन ने आशुतोष के असामयिक निधन को दुःखद और व्यक्तिगत तौर पर बड़ी क्षति बताया है। नवादा के पत्रकारों ने भी शोक ब्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in