mithila-makhana-will-open-business-and-employment-opportunities
mithila-makhana-will-open-business-and-employment-opportunities

कारोबार व रोजगार के अवसर खोलेगा मिथिला मखाना

दरभंगा, 19 फरवरी (हि.स.)।भौगोलिक एवं सांस्कृतिक पहचान के मानक के हिसाब से मिथिला के 20 जिलों में मखान की हो रही खेती के मद्देनजर मखाना की जीआई टैगिंग बिहार मखाना की बजाय मिथिला मखान के नाम से किए जाने की विद्यापति सेवा संस्थान की मांग अब परवान चढ़ने लगी है। जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि गत साल अगस्त के महीने में मखाना के जीआई टैगिंग के लिए मिथिला के सांस्कृतिक वैशिष्ट्य एवं भौगोलिक परिधि को ध्यान में रखते हुए मिथिला के मखान की जीआई टैगिंग मिथिला मखान नाम से किए जाने के लिए संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय एवं राज भवन को भेजे गए मांग पत्र पर कार्यवाही शुरू करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति को इस पर त्वरित कार्रवाई किए जाने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान के रूप में मखान का नाम जगजाहिर है। मिथिला देश में मखान का सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र है। लिहाजा, इसकी जीआई टैगिंग मिथिला मखान के नाम से होने एवं इसकी समुचित ब्रांडिंग होने से इस उद्योग के विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। क्योंकि जीआई टैग के माध्यम से होने वाली आमदनी को न सिर्फ इस उद्योग के विकास में सहज ही लगाया जा सकेगा, बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार सृजन की संभावना भी मजबूत हो सकेगी। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने मुख्यमंत्री सचिवालय एवं राजभवन की ओर से कृत कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि इस कार्यवाही से सरकार का मिथिला एवं मैथिल के प्रति प्रेम एक बार फिर से मुखर होकर सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in