middle-aged-man-killed-with-ax
middle-aged-man-killed-with-ax

अधेड़ की दबिया कुल्हाड़ी से हत्या

पूर्णिया, 19 फरवरी (हि. स)। जमीनी विवाद ने एक अधेड़ व्यक्ति की जान ले ली।मामला बनमनखी थाना क्षेत्र के कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के द्वेत्तर गांव की बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि देवित्तर गांव के जयकृष्ण यादव उम्र 50 जो पेशे से जलकर का काम करते थे। उसे कुछ दबंगों ने गुरुवार की रात्रि कुदाल, दबिया तथा अन्य तेज धारदार हथियार से शरीर के उपर कई जगह हमला कर निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सरसी थाना क्षेत्र के सरस्वती गांंव के बेचन यादव, मनियांं यादव और चनिया यादव जो तीनों भाई है। ये तीनों भाई गांव में बड़े उपद्रवी के साथ-साथ मनबढ़ू किस्म के इंसान हैं। कुछ महीनों से मृतक जयकृष्ण यादव से सवा बीघा जमीन को लेकर काफी बात विवाद हो रही था। इसको लेकर कई बार ग्रामीण स्तर पर सामाजिक पंचायत भी हुई थी। कई बार विवादित जमीन की नापी भी हुई। नापी में मृतक जयकृष्ण यादव की जमीन बेचन यादव, मनियांं यादव और चनिया यादव के जमीन में निकली। इसी क्रम में तीनों को पंचायत ने उसे कई बार दोषी भी ठहराया है। जयकृष्ण यादव के जमीन निकलने पर दो-तीन दिन पहले अपना जमीन की जोत आबाद कर रहा था। जोत आबाद करते देखकर तीनों बौखलाए आरोपी जयकृष्ण यादव के साथ गालीगलौज, लड़ाई झगड़ा करने लगे। फिर ग्रामीणों ने पहुचकर झगड़े को शांत करवाया। इसी क्रम में तीनों भाई जयकृष्ण यादव को धमकी देकर चले गए। मृतक जयकृष्ण यादव की पत्नी रीना देवी और पुत्र अजय यादव ने कहा मेरे पति की हत्या बेचन यादव, मनिया यादव तथा चनिया यादव ने किया है जो की सवा बीघा जमीन का मामला है। उन्होंने कहा गुरुवार को रात में खाना खा कर खेत पोखर जोगने के लिए गए हुए थे। इसी क्रम में ये तीनों व्यक्ति पूर्व से घात लगाकर पोखर से दक्षिण एक मक्का के खेत में पहले मेरे पिताजी को बेरहमी से मार दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पिड़ित परिजनों को दिया। ततपश्चात घटना की सूचना सरसी और बनमनखी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हीं दोनों थाना के पुलिस ने सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णियां भेज दिया। पुलिस ने द्वारा इस मामले में बनमनखी थाना कांड संख्या - 62/21 दर्ज कर ली गई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in