memorandum-to-dm-regarding-kishanganj-ramzan-river-and-environmental-protection
memorandum-to-dm-regarding-kishanganj-ramzan-river-and-environmental-protection

किशनगंज रमजान नदी एवं पर्यावरण संरक्षण की गुहार लेकर डी एम को ज्ञापन

किशनगंज 01मार्च (हि.स.)। स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना में केन्द्र सरकार की स्वच्छता अभियान में सारा देश आज जागरूक हो गया है। ऐसे में किशनगंज की हृदय रेखा कही जाने वाली रमजान नदी की अविरल धारा थम -सी गई है। इस नदी के आस -पास बसने वाले हो या शहर के किसी भाग में रहने वाले स्थानीय लोगों के द्वारा गंदगी डालने के कारण नदी का जल दूषित तो हो ही गया है तथा जल जीवों का नामों निशान इस नदी से मिट गए हैं और तो और कोविड 19संक्रमण काल में स्थानीय लोगों को स्वच्छ हवा भी दूभर हो गए है ।इन्हीं सब कई ऐसे कारणों से रमजान नदी एवं पर्यावरण संरक्षण की गुहार लेकर यहां के समाजसेवी युवाओं का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश से मिला और तीन सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in