बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण को लेकर बैठक

meeting-regarding-construction-of-rob-on-bengali-market-railway-mold
meeting-regarding-construction-of-rob-on-bengali-market-railway-mold

सहरसा,12 (हि.स.)।शहर के बंगाली बजार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर शनिवार को परिसदन में बैठक आयोजित किया गया। सहरसा रेल ओवर ब्रिज के निमित्त सहरसा परिसदन में आयोजित बैठक में बिहार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री सह सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन, सांसद दिनेश चंद्र यादव, महिषी विधायक गूंंजेश्वर साह, जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, एनएच के चीफ इंजीनियर अमरनाथ पाठक, बिहार राज्य पूल निर्माण निगम के एमडी संजय कुमार सिंह, पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुनील कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर शशि भूषण, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, अंजुम हुसैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परिसदन में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बनाए गए नक्शे पर गंभीर रूप से विचार विमर्श कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की सहमति बनी। अधिकारियों ने शंकर चौक, दहलान चौक, धर्मशाला रोड होते हुए महावीर चौक तक जगह कम होने की कठिनाई बताया गया। जबकि शंकर चौक से सब्जी मार्केट, शहीद चौक होते हुए सर्वा ढाला तक ओवरब्रिज का वैकल्पिक मार्ग पर विचार किया गया।जबकि इस मार्ग पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेलवे से एनओसी लेने की प्रक्रिया बताई गई। जबकि तैयार नक्सा पूरब बाजार से लेकर शंकर चौक होते दहलान चौक पर गहन विचार विमर्श किया गया।इसके बाद डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रस्तावित नक्शे के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया। इस बाबत पूछे जाने पर एमडी पूल निर्माण ने बताया कि प्रस्तावित नक्सा पूरब बाजार से उठकर शंकर चौक तक है। जहां से डीबी रोड एवं दहलान चौक पर इसे उतारना है।इस नक्शे के आधार पर जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी।इसको लेकर निरीक्षण किया गया है।अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं मंत्री डाॅ रंजन एवं सांसद श्री यादव ने उपस्थित अधिकारियों को सभी वैकल्पिक मार्ग को ध्यान में रखते हुए अविलंब ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बंगाली बाजार रेलवे ढाला बार बार बंद होने के कारण शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे निजात पाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य अति आवश्यक है।हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in