राम जन्मभूमि स्मरलन निधि को ले संघ कार्यालय में बैठक, जागरूकता रैली का निर्णय
नवादा,10 जनवरी (हि.स.)। राम जन्मभूमि समर्पण निधि कमेटी की बैठक रविवार को नगर प्रभारी जितेंद्र कुमार जीतू के अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें राम जन्मभूमि समर्पण निधि को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य 12 जनवरी को शिव शोभ मंदिर परिसर से सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ जागरूकता यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया । अभियान के नेतृत्व कर रहे जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा ।जिसके लिए बड़े पैमाने पर नवादा जिलाबासी भी हिस्सेदार बनेंगे ।नवादा जिले के एक-एक नागरिकों से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कृपा पूर्वक ली जाएगी ।ताकि रामलला के मंदिर निर्माण में एक-एक व्यक्ति का योगदान हो सके। इस अवसर पर नगर संघचालक हरिश्चंद्र महथा, मधुसूदन प्रसाद, विनय भाई ठाकरे ,अनीश कुमार, कैलाश विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in