medical-facilities-should-be-provided-to-sick-newborn-district-magistrate
medical-facilities-should-be-provided-to-sick-newborn-district-magistrate

बीमार नवजात शिशु को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जाय: जिलाधिकारी

बेतिया, 07 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत दी जाने वाली मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं अनियमित होने के कारण शिशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं नियमित प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के आलोक में बीमार नवजात शिशु को निकटतम एसएनसीयू/एनबीएसयू में चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जाय। प्रत्येक एसएनसीयू में प्रवेश द्वार के पास ट्रिगिंग के लिए एक रेडियण्ट वार्मर उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर उपरोक्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जाय। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्यः समुचित सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in