marwari-women39s-conference-came-forward-to-help-the-troubled-people-for-water
marwari-women39s-conference-came-forward-to-help-the-troubled-people-for-water

पानी के लिए परेशान लोगों की मदद में आगे आया मारवाड़ी महिला सम्मेलन

बेगूसराय, 20 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा लगातार अपने मानव सेवा धर्म को निभा रहा है। पानी के अभाव में लोगों को परेशान देेेखकर मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने काली स्थान के समीप आरओ सिस्टम लगाया है। उद्घाटन करते हुए शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया कि हमारा सम्मेलन सेवा भावना से ओत-प्रोत है। इसी उद्देश्य से काली स्थान मंदिर में मेन चौक पर समाज की बहनों ने अपने सहयोग से स्थाई प्याऊ वोल्टास का वाटर कूलर मशीन (शुद्ध ठंडा जल) लगाया है। ताकि आते जाते राहगीर अपनी प्यास को बुझा सकें। प्यासों को पानी पिलाकर मन को सुकून मिलता हैै। राह चलती गाय के लिय भी जगह जगह पानी का नाद लगवाया। कोई भूखा नहीं रहे, इसके लिए भूखों को भोजन साई की रसोई के माध्यम से समय-समय पर कराया जाता है। इससे पहले कॉलेजियेट स्कूल के समीप ठंडा पानी का मशीन लगाया गया है। कोरोना के विषम परिस्थिति में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे हैं। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता नीरज शांडिल्य ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग तथा देखरेख का आश्वासन दिया है। वहीं, जदयू नेता मुकेश जैन ने कहा की जिस जगह पर इसकी आवश्यकता पड़ेगी, हम वहां व्यवस्था करवाएंगे, जिससे आम आवाम उससे लाभान्वित हों। समिति और समाज की स्नेहा टिबरेवाल, शिखा केलांका, निर्मला हिसारिया, मेघा गोपालका, उपाध्यक्षा बबली मस्कारा, सरोज हिसरिया, कोषाध्यक्ष रंजना हिसरिया, सुनीता हिसारिया समेेत सभी ने अपना सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in