मरौना पीएचीसी के एकाउंटेंट और कोल्ड चेन होल्डर कोरोना पॉजिटिव
निर्मली ,23 जुलाई (हि. स.)। पीएचसी मरौना के तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीएचसी कर्मियों में काफी दहशत है।पीएचसी के कर्मियों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आने से आस पास के दुकानदार और ग्रामीण भी भयभीत हैं । बीएचएम हसीबुर रहमान ने बताया कि गुरुवार को पीएचसी के एकाउंटेंट और एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।इससे पहले भी एक एएनएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी । उनके पति की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।गुरुवार को एकाउंटेंट और पीएचसी के कोल्ड चेन होल्डर एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पीएचसी के अन्य कर्मियों में दहशत फैल गयी है।पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीके पासवान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने की सूचना मिलते ही एकाउंटेंट पीएचसी से बिना सूचना के गायब है।इसकी जानकारी सिविलसर्जन को दे दी गई है। अन्य कोरोना पॉजिटिव कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/विभाकर-hindusthansamachar.in